1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- 2 मिनट में तेरी मैया…, हाथ चप्पल लेकर धमकी और भद्दी-भद्दी गालियां देने का VIDEO वायरल

लखनऊ में पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- 2 मिनट में तेरी मैया…, हाथ चप्पल लेकर धमकी और भद्दी-भद्दी गालियां देने का VIDEO वायरल

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पॉश इलाके गोमतीनगर पत्रकारपुरम में पेट्रोल पंप पर एक महिला हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) करती नजर आ रही है। वीडियो में महिला हाथ में चप्पल लिए और भद्दी-भद्दी गालियां देते नजर आ रही है। इस दौरान उसने एक युवक को चप्पल लेकर मारने की कोशिश भी की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पॉश इलाके गोमतीनगर पत्रकारपुरम (Gomti Nagar Patrakarpuram) में पेट्रोल पंप पर एक महिला हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) करती नजर आ रही है। वीडियो में महिला हाथ में चप्पल लिए और भद्दी-भद्दी गालियां देते नजर आ रही है। इस दौरान उसने एक युवक को चप्पल लेकर मारने की कोशिश भी की। अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

बता दें कि वायरल वीडियो गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम चौराहे (Patrakaarpuram Crossroads) का है. जहां एक महिला पेट्रोल पंप में अपनी गाड़ी में तेल डलवाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान महिला पहले तेल भराने के लिए 2 युवकों से भिड़ गई। जिसका वीडियो युवकों ने रिकार्ड कर लिया। वीडियो में महिला ये कहते हुई सुनी जा रही है कि वह पहले आई थी और उसका नंबर पहले आएगा।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

इस पर युवक ने पूछ दिया कि पहले आए थे तो कर क्या रहे थे। जिस पर महिला भड़कते हुए और गंदी गाली देते नजर आई। जब युवकों ने डायल 112 बुलाने की बात कही तो पास में ही खड़े दूसरे युवक की ओर हाथ में चप्पल लेकर गई और उसे भी गंदी गाली दी। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...