टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस समय जिंदगी के बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह कैंसर से लड़ रही (Battle With Cancer) हैं। हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका मोटिवेशन क्या है? वे कैसे अपने जीवन में हर वक्त डट कर खड़ी रहती है। एक छोटा सा संदेश देते हुए उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी। जिसके बाद इनके प्रशंसक भी काफी इमोशनल हो गए।
मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस समय जिंदगी के बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह कैंसर से लड़ रही (Battle With Cancer) हैं। हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका मोटिवेशन क्या है? वे कैसे अपने जीवन में हर वक्त डट कर खड़ी रहती है। एक छोटा सा संदेश देते हुए उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी। जिसके बाद इनके प्रशंसक भी काफी इमोशनल हो गए।
उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कहा कि जानना चाहते हैं कि मेरी प्रेरणा का वर्तमान स्रोत क्या है? एक बार एक शक्तिशाली और सुंदर ब्रिगेड का हिस्सा जिसने मेरी आंखों को शोभायमान किया। मेरी आनुवंशिक रूप से लंबी और सुंदर पलकें..यह बहादुर, अकेला योद्धा, मेरी आखिरी खड़ी पलक ने मेरे साथ सब कुछ लड़ा है मेरे कीमो के आखिरी चक्र के करीब यह एकल पलक मेरी प्रेरणा है। हम यह सब देखेंगे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hina Khan in Kashmiri look: बीमारी में भी चेहरे पर नूर लिए हिना खान ने इवेंट में लगाए चार चांद, फैंस बोले-तुम शेरनी हो
बता दें कि हिना खान ने आंख की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बता रही हैं कि उनकी सिर्फ एक पलक बची है। हिना खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जानना चाहते हैं कि मेरी प्रेरणा का वर्तमान स्रोत क्या है? एक समय यह एक मजबूत और खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा था, जो मेरी आंखों को शोभा देता था। मेरी लंबी और खूबसूरत पलकें… बहादुर, अकेला योद्धा, मेरी आखिरी पलक मेरे साथ खड़ी है और लड़ रही है। मेरी आखिरी कीमो में एक पलक ही मेरी प्रेरणा है। हम इस कठिन समय से पार पा लेंगे।’