HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Home remedies to cure hangover: नए साल के जश्न को फींका न कर दे हैंगओवर, ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Home remedies to cure hangover: नए साल के जश्न को फींका न कर दे हैंगओवर, ट्राई करें ये घरेलू उपाय

पार्टी में दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद होने वाले हैंगओवर से निपटना इतना आसान नहीं होता है। हैंग ओवर का लक्षण शराब पीने कुछ घंटों के बाद सामने आता है। इसका असर कभी कभी 24 घंटे या उससे अधिक समय तक भी रहता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home remedies to cure hangover:  पार्टी में दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद होने वाले हैंगओवर से निपटना इतना आसान नहीं होता है। हैंग ओवर का लक्षण शराब पीने कुछ घंटों के बाद सामने आता है। इसका असर कभी कभी 24 घंटे या उससे अधिक समय तक भी रहता है। अगर आपको भी पार्टी के बाद हैंगओवर हो जाता है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं है।

पढ़ें :- लगातार आ रही हैं छींके और रुकने का नाम नहीं ले रही तो फॉलो करें ये टिप्स

क्या होता हैं हैंगओवर (hangover)

शराब पीने के बाद कई लोगो को सिर में दर्द, शरीर में दर्द, चक्कर आना, सर भारी लगना, थकान आदि दिक्कतें होने लगती है। कई लोगो को तो उल्टी आने की भी दिक्कत होने लगती है। इसे हैंगओवर की समस्या कहते हैं।

हैंगओवर (hangover) को ठीक करने के घरेलू उपाय

अगर आपको हैंगओवर (hangover) हो रहा है तो खूब पानी पीएं। पानी पीने से शरीर द्वारा अल्कोहल को अवशोषित करने की गति धीमी हो जाती है और खून में अल्कोहल का स्तर कम रहता है। इसके अलावा आप एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ कर पी लें। इससे आपका हैंगओवर कम हो सकता है।

पढ़ें :- Home Remedies: सुबह अचानक होने लगी है पेट में जलन, इन चीजों का सेवन करने से मिलेगा तुरंत आराम

हैंग ओवर को कम करने के लिए अदरक का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए अदरक को घिस लें इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर खाएं इससे उल्टी में आराम मिलेगा।

जब खाली पेट शराब का सेवन किया जाता है तो शराब का अवशोषण तेज गति से होता है। इसलिए इससे अधिक नशा हो जाता है। इस कारण हैंगओवर की स्थिति पैदा हो जाती है। इसलिए हमेशा मद्यपान कुछ हल्का खाना खाने के बाद ही करना चाहिए।

अल्कोहल पीने से बार-बार पेशाब आता है। इससे शरीर में तरल पदार्थ की कमी हो जाती है। इससे आपके शरीर से इलेक्ट्रोलाइट्स कम होते हैं। यह भी हैंगओवर का कारण बनता है।

पुदीना की 3-4 पत्ती लें। इसे गर्म पानी में डालकर पिएं। इसके सेवन से पेट में स्थित वायु दूर होती है, और आंतों को आराम मिलता है। पुदीना का सेवन हैंगओवर उतारने का सरल उपाय है।

शराब पीने से और हैंगओवर होने से  मिचली व उल्टी होती है, उससे राहत पाने के लिए अदरक व काला नमक का सेवन करना चाहिए।

पढ़ें :- कहीं आप भी तो नहीं खा रहे से पेनकिलर और मल्टी विटामिन? केंद्र सरकार ने 156 दवाइयों की बिक्री की बैन, देखें लिस्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...