इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियों में प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है।
Honda Activa Electric Scooter : इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियों में प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक बनाने और बेचने वाली कंपनियों में होड़ लगी हुई है। इसी क्रम होंडा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक सीरीज पेश करने के बारे में सोच रही है। दरअसल, कंपनी की 2030 तक 30 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना है और इनमें से कुछ से 9 जनवरी को पर्दा उठने की संभावना है। इनमें इलेक्ट्रिक एक्टिवा भी शामिल है, जिस पर कंपनी काम कर रही है।
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर फिक्सड बैटरी पैक के साथ आएगा और इसकी टॉप स्पीड तकरीबन 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। अनुमान है कि Honda Activa Electric एक चार्ज पर लगभग 100 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसका मुकाबला मार्केट में मौजूद TVS iQube, Aither 450X, Bajaj Chatak और OLa S1 जैसे स्कूटरों से हो सकता है।