HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda H’ness CB350 : होंडा ने लॉन्च किया नई H’ness CB350 और CB350RS बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Honda H’ness CB350 : होंडा ने लॉन्च किया नई H’ness CB350 और CB350RS बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने भारत के मार्केट में अपनी दो नई बाइक को लॉन्च किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda H’ness CB350 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने भारत के मार्केट में अपनी दो नई बाइक को लॉन्च किया है। पहले मॉडल H’ness CB350 और दूसरा CB350RS है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

इंजन
इंजन और इंजन की बात करें तो मोटरसाइकिल H’ness CB350 मॉडल और CB350RS मॉडल में 348.36 सीसी का एयर कूल्ड चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। आपको बता दे कि यह बीएस सिक्स के ओबीडी 2 के तकनीकी (OBD 2K Technical) पर आधारित है। अगर इंजन के पावर पर नजर डालें तो इसे चालू करने पर करीब 15.5kW पावर और 30 एनएम का मैक्सिमम पिक टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी ने इन दोनों मॉडल के इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।

कलर और डिजाइन
H’ness CB350 मॉडल को नई पर्ल साइरेन ब्लू कलर के साथ पेश किया गया है. वहीं डिजाइन पर नजर डालें तो टैंक पर खूबसूरत सा न्यू बॉडी ग्राफिक्स दी गई है CB350RS मॉडल के कलर और डिजाइन पैनल डालें तो कंपनी की तरफ से स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक पेंट के साथ पेश किया गया है। टैंक पर अच्छा सा ग्राफिक्स भी दिया गया। इसके अलावा इन दोनों मॉडल में कंपनी की तरफ से राउण्ड एलईडी हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैम्प दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...