HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Hyundai Alcazar launched :  हुंडई अल्कजार व क्रेटा के एडवेंचर एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत

Hyundai Alcazar launched :  हुंडई अल्कजार व क्रेटा के एडवेंचर एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत

आटो वल्र्ड में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाने वाली हुंडई (Hyundai) ने ऑफिशियल तौर पर इंडिया में अपने अल्कजार (Hyundai Alcazar Adventure Edition,) और क्रेटा (Hyundai Creta Adventure Edition) के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Alcazar launched : आटो वल्र्ड में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाने वाली हुंडई (Hyundai) ने ऑफिशियल तौर पर इंडिया में अपने अल्कजार (Hyundai Alcazar Adventure Edition) और क्रेटा (Hyundai Creta Adventure Edition) के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है। खूबियों और कीमत में प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने वाली अल्कजार का एडवेंचर एडिशन कई रंगों और इंटीरियर में बदलाव के साथ उपलब्ध है। कंपनी को उम्मीद है कि नई Alcazar Adventure Edition उपभोक्ताओं को काफी अधिक पसंद आएंगे। आइये जानते है दोनों एडिशन के बारे में जानें।

पढ़ें :- Nissan Magnite SUV Discount offers : निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही डिस्काउंट

हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत
सबसे पहले क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत की बात करें तो हुंडई कंपनी ने क्रेटा 1.5 एमपीआई पेट्रोल एमटी एसएक्स की एक्स शोरूम कीमत 15.17 लाख रूपये है। वहीं क्रेटा 1.5 एमपीआई पेट्रोल आईवीटी एसएक्स (ओ) के एक्स शोरूम कीमत 17.89 लाख रूपये है।

कीमत
पहला वेरिएंट हुंडई अल्कजार एडवेंचर 1.5 टर्बो-पेट्रोल MT प्लैटिनम जिसकी एक्स शोरूम कीमत 19.04 लाख रुपए है। दूसरा वेरिएंट हुंडई अल्कजार एडवेंचर 1.5 टर्बो पेट्रोल डीसीटी सिग्नेचर(ओ) जिसकी एक्स शोरूम कीमत 20.64 लाख रूपये है। तीसरा वेरिएंट हुंडई अल्कजार 1.5 डीजल एमटी प्लैटिनम जिसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रूपये है। चौथा वेरिएंट हुंडई अल्कजार 1.5 डीज़ल एमटी सिग्नेचर (ओ) जिसकी एक्स शोरूम कीमत 21.23 रूपये है।

क्रेटा एडवेंचर एडिशन के रंग विकल्प
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में छह का विकल्प दिया गया है। जिसमें प्रमुख तौर पर एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक और एबिस ब्लैक है। इसके अलावा एबिस ब्लैक के साथ रेंजर खाक और एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट का भी ऑप्शन है।

क्रेटा एडवेंचर एडिशन इंजन
इंजन की बात किया जाए तो नई कंपनी ने क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की सुविधा दी है। जो करीब 113 बीएचपी और 144 एनएम मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है।

पढ़ें :- MG Hector - MG Hector Plus Price Hike:एमजी हेक्टर- हेक्टर प्लस की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नए दाम

अल्कजार एडवेंचर एडिशन इंजन
हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन में इंजन की बात करें तो यहां पर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल का विकल्प दिया जाता है। पेट्रोल इंजन करीब 158 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...