HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘मैं अपनी जान देने को तैयार लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी…ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी

‘मैं अपनी जान देने को तैयार लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी…ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी

उन्होंने कहा कि, देश को बांटने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम देश को बंटने नहीं देंगे चाहे इसके लिए जान देनी पड़े। ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं और हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने शनिवार को ईद के मौके पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, देश को बांटने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम देश को बंटने नहीं देंगे चाहे इसके लिए जान देनी पड़े। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं और हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप
इस दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने जांच एजेंसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल कर रही है। इसे लेकर कहा कि मुझे जांच एजेंसियों से भी लड़ना है क्योंकि मुझमें हिम्मत है लेकिन मैं झुकने को तैयार नहीं हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि? शांति बनाए रखें और किसी की बात ना सुनें। एक ‘गद्दार पार्टी’ है, जिससे हमें लड़ना है।

भाजपा पर बोला तीखा हमला
इस दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने भाजपा सरकार (BJP government) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ‘कुछ लोग भाजपा से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि वह मुस्लिम वोटबैंक को बांट देंगे, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि उनमें हिम्मत नहीं है कि वह मुस्लिम वोटबैंक का बंटवारा कर दें। ये आपसे मेरा वादा है कि अगले साल चुनाव है, देखते हैं कौन चुना जाता है और कौन नहीं। इसके साथ ही कहा कि, अगर लोकतंत्र चला जाएगा तो सबकुछ खत्म हो जाएगा। आज संविधान को बदला जा रहा है, इतिहास को बदला जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...