HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. ICAI ने जारी किए CA फाइनल एग्जाम रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ICAI ने जारी किए CA फाइनल एग्जाम रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By Manali Rastogi 
Updated Date

नवंबर 2020 के सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट (ओल्ड और न्यू कोर्स) का नोटिस इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज जारी कर दिया है। सीए फाइनल रिजल्ट आईसीएआई की तीन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं। यही नहीं, एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।

पढ़ें :- CISF Constable Recruitment: सीआईएसएफ कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

इन वेबसाइट पर देखें नतीजे:

icaiexam.icai.org
caresults.icai.org
icai.nic.in

इन वेबसाइट्स पर ऑल इंडिया मेरिट रैंक (50वीं रैंक तक) भी चेक कर सकते हैं। वैसे रिजल्ट कैंडिडेट्स अपनी ईमेल आईडी पर भी मंगवा कर देख सकते हैं। अपनी ईमेल आईडी आपको ICAI पर जाकर रजिस्टर करनी पड़ेगी। कल यानि 31 जनवरी 2021 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में icaiexam.icai.org पर जाकर कैंडिडेट्स को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करते ही कैंडिडेट्स को उनका रिजल्ट उनकी ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

सीए फाइनल एग्जाम (ओल्ड कोर्स) के लिए कैंडिडेट्स टाइप करें CAFNLOLD (SPACE) Roll Number और इसे 57575 पर भेज दें। वहीं, सीए फाइनल एग्जाम (न्यू कोर्स) के लिए कैंडिडेट्स टाइप करें CAFNLNEW (SPACE) Roll Number और इसे 57575 पर भेज दें।

पढ़ें :- 07 April ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...