HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अगर आर्टिफिशल ज्वैलरी पहनने से पकने लगते हैं कान या नाक तो करें ये घरेलू उपचार

अगर आर्टिफिशल ज्वैलरी पहनने से पकने लगते हैं कान या नाक तो करें ये घरेलू उपचार

इसे पहनने से कान पकने की समस्या हो सकती है। आर्टिफिशयल इयररिंग्स पहनने से कई बार स्किन लाल या हरी पड़ जाती है। कई बार इयररिग्स के हुक का पैटर्न भी स्किन पर नजर आने लगता है। आर्टिफिशियल इयररिग्स को अधिकतर सस्ते मटीरियल्स से बनाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आर्टिफिशियल इयररिंग या नोज पिन पहनने पहनने के बाद कई लोगो को खुजली या फिर रेडनेस होने लगती है कई लोगो के तो कान और नाक पकने की दिक्कत भी हो सकती है।आर्टिफिशियल इयररिंग्स तांबा, एलुमिनियम, स्टील व अन्य मेंटल की बनी होती है।

पढ़ें :- योगी सरकार ‘प्रोजेक्ट प्रवीण’ से 1 लाख विद्यार्थियों का करेगी कौशल विकास, चयनित माध्यमिक विद्यालयों में होगा लागू

इसे पहनने से कान पकने की समस्या हो सकती है। आर्टिफिशयल इयररिंग्स पहनने से कई बार स्किन लाल या हरी पड़ जाती है। कई बार इयररिग्स के हुक का पैटर्न भी स्किन पर नजर आने लगता है। आर्टिफिशियल इयररिग्स को अधिकतर सस्ते मटीरियल्स से बनाया जाता है।

Ears or nose start itching due to wearing artificial jewellery.

Image Source Google

उनके ऊपर सिल्वर या गोल्ड की परत होती है। जो स्किन इंफेक्शन की वजह बन सकते है। आर्टिफिशियल इयररिग्स पहनने से कई लोगो को कान में खुजली, छेद में सूजन, मवाद बनने जैसी समस्याएं हो सकती है।

अगर आर्टिफिशियल इयररिग्स से आपके कान पक गए है तो इन्हें कुछ घरेलू नुस्खों की हेल्प से ठीक किया जा सकता है। सरसों के तेल को गुनगुना करके पके कान पर लगा ले आराम मिलेगा।

पढ़ें :- हिज्बुल्ला ने बयान जारी कर कहा हसन नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं रहे, जिहाद का संकल्प दोहराया
Ears or nose start itching due to wearing artificial jewellery.

Image Source Google

अगर आपका कान भी पक रहा है या दिक्कत हो रही है तो आप हल्दी को तेल में गर्म करके हल्का ठंडा करके कानों में लगा लें। इससे सूजन ठीक होती है। कान के पकने पर नारियल तेल लगाने से भी फायदा करता है। अगर कान के छेद में ड्राईनेस अधिक होती है और स्किन खिंचने लगती है तो नारियल तेल लगाने से आराम मिल सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...