HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. वही पुरानी आलू की सब्जी खाकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें आलू की टेस्टी जोधपुरी सब्जी

वही पुरानी आलू की सब्जी खाकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें आलू की टेस्टी जोधपुरी सब्जी

चाहे वो दाल बाटी चुरमा हो या फिर कोई और राजस्थानी डीश। आज हम आपके लिए राजस्थानी जायके के पिटारे से लेकर आये है टेस्टी आलू की जोधपुरी सब्जी बनाने का तरीका। इसे एक बार बनाकर खाएंगी तो बार बार खाना पंसद करेंगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वहीं पुराने तरीके के आलू की सब्जी खा खाकर हो गई है बोर तो ट्राई करें आलू की जोधपुरी सब्जी। जायके में राजस्थान का जायका हर मन को भाटा है। चाहे वो दाल बाटी चुरमा हो या फिर कोई और राजस्थानी डीश। आज हम आपके लिए राजस्थानी जायके के पिटारे से लेकर आये है टेस्टी आलू की जोधपुरी सब्जी बनाने का तरीका। इसे एक बार बनाकर खाएंगी तो बार बार खाना पंसद करेंगी।

पढ़ें :- Chhath Mahaparva: खरना के दिन छठी मैया और सूर्य देव को चढ़ने वाली गुड़ की खीर बनाने का तरीका
Tasty Jodhpuri Vegetable of Potato

Image Source Google

आलू की जोधपुरी सब्जी बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

आलू- 500 ग्राम
सौंफ- 1 चम्मच
जीरा- आधा चम्मच
धनिया दरदरा मोटा कटा हुआ- 2 चम्मच
तिल- 1 चम्मच
हींग- चुटकी भर
चिली फ्लेक्स- 1 छोटा चम्मच
तेल- 2 चम्मच
स्वादानुसार- नमक
पानी- आधा कप

आलू की जोधपुरी सब्जी बनाने का ये है तरीका

आलू की जोधपुरी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर साफ कर लें। आलू के छिलके उतार लें। जब आलू सूख जाए, तो एक पैन में गैस पर गर्म करने के लिए रखें। फिर इसमें 2 चम्मच तेल डाले और गर्म करें। इसके बाद आलू के टुकड़े डालकर हल्का फ्राई कर लें। इसके बाद हल्की आंच पर पकने दें। लीजिए आपकी जोधपुरी आलू की टेस्टी  सब्जी तैयार है, जिसके ऊपर मैगी मसाला डालकर सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...