HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ठाकुर बांके बिहारी की शरण में मनाने जा रहे हैं नया साल तो पहले समझ लें यहां की ट्रैफिक व्यवस्था

ठाकुर बांके बिहारी की शरण में मनाने जा रहे हैं नया साल तो पहले समझ लें यहां की ट्रैफिक व्यवस्था

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टिगत एसपी शैलेश कुमार पांडे द्वारा यातायात प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक वृंदावन में बाहर से आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन सभी वाहनों को शहर के बाहर नगर निगम द्वारा स्थापित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। ठाकुर बांके बिहारी की शरण में नया साल मनाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले वृंदावन के ट्रैफिक प्लान को समझ लें। दरअसल, 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि आप नया साल ठाकुर बांके बिहारी की शरण में मनाने जा रहे हैं तो आप पहले यहां के ट्रैफिक व्यवस्था को समझ लें ताकि आपको यहां आने में किसी तरह की असुविधा न हो। नए साल पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं उनकी सुविधा के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टिगत एसपी शैलेश कुमार पांडे द्वारा यातायात प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक वृंदावन में बाहर से आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन सभी वाहनों को शहर के बाहर नगर निगम द्वारा स्थापित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा। इसके लिए शहर के प्रमुख मार्गो एवं मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।

वहीं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को केंद्र बिंदु मानते हुए मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर केवल पैदल यात्रियों का आवागमन ही सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। वहीं यमुना किनारे घाटों पर भी पुलिस फोर्स एवं गोताखोर तैनात किए जाएंगे ताकि किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना ना हो सके।

उधर नगर निगम प्रशासन द्वारा भी नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों के आसपास एवं प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात किए जाएंगे। पेयजल के लिए टैंकर और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाएगी।

 

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...