HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Masse ki Problem: चेहरे के मस्से से हैं परेशान तो फॉलो करें ये देसी नुस्खे

Masse ki Problem: चेहरे के मस्से से हैं परेशान तो फॉलो करें ये देसी नुस्खे

कुछ लोगो को शरीर के अलावा चेहरे पर भी मस्से होते है। जो चेहरे की खूबसूरती पर पानी फेर देते है। यह दिखने में बहुत खराब लगते है। मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ देसी नुस्खे बताने जा रहे है जिसे आप ट्राई कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Masse ki Problem: कुछ लोगो को शरीर के अलावा चेहरे पर भी मस्से होते है। जो चेहरे की खूबसूरती पर पानी फेर देते है। यह दिखने में बहुत खराब लगते है। मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ देसी नुस्खे बताने जा रहे है जिसे आप ट्राई कर सकते है।

पढ़ें :- how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर

मस्से ह्यूमन पैपिलोमा वायरल की वजह से होते है। जो व्यक्ति के शरीर में लगे कट या घाव के जरिए प्रवेश करके संक्रमण फैलाते है। मस्सों को छूने के बाद शरीर की दूसरी जगह छूने पर आप खुद भी ह्यूमन पैपिलोमा वायरससे संक्रमित हो सकते है।

मस्से की समस्या से निजात पाने के लिए आप सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए कॉटन बॉल को सेब के सिरके में भिगोकर मस्से पर लगाकर रात में सोने से पहले बैंडेज से बांध दें। इस उपाय को दो हफ्ते तक रोजाना करें। इसके अलावा मस्से हटाने के लिए आप लहसुन की कली का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक लहसुन की कली को कुचलकर मस्से पर लगाकर बैंडेज से बांध दें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबहपानीसे धो लें।

इसके अलावा आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके भी मस्से से छुटकारा पा सकते है। एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर मस्से में दिन में दो से तीन बार लगाएं। एलोवेरा स्किन को शांत करके मस्से की समस्या को कम करता है। आप केले का छिलका भी इस्तेमाल कर सकते है। केले के छिलके के अंदरुनी हिस्से को मस्से पर रगड़कर बैडेंज से रातभर के लिए ढककर रखे।

आप बेकिंग सोडे का भी इस्तेमाल कर सकते है। बेकिंग सोडा को पानी का पेस्ट बनाकर मस्से पर लगा लें। पेस्ट सूखने के बाद पानी से धोकर साफ कर लें। ध्यान रहे अगर मस्से बड़े है और दर्द होता है तो किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरुर लें।

पढ़ें :- Dry skin ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती, तो फॉलो करें Actress Karishma Tanna की ये Skin Care Tips

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...