HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अधिक बिजली का बिल आने से हैं परेशान तो इस ट्रिक से आधा आएगा आपका बिजली का बिल

अधिक बिजली का बिल आने से हैं परेशान तो इस ट्रिक से आधा आएगा आपका बिजली का बिल

बेवजह टीवी और एसी चालू करके इधर उधर न भटके। कमरे से बाहर आने से पहले इसे बंद करके बाहर निकलें। कम बिजली की खपत वाले उपकरणों का प्रयोग करें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में बिजली की खपत ज्यादा होती है। एसी से लेकर पंखा, फ्रिज, कूलर, टीवी सब साथ में ही चलता है। इस वजह से बिजली का बिल भी बढ़ चढ़ कर आता है। ऐसे में लोगो की आम समस्या होती है बिजली का बिल का बढ़ कर आना। बिल कम आए इसके लिए लोग कई जतन भी कर डालते है।

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट

कुछ ऐसी टिप्स है जिन्हे फॉलो करके अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते है।  गर्मियों में हम किचन में लगी चिमनी का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से बिजली की खपत भी बहुत ज्यादा होने लगती है। यही वजह है कि आपको चिमनी का इस्तेमाल करते समय कई चीजों का खास ध्यान रखना होगा। अगर जरूरत नहीं है तो आपको इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। चिमनी का जगह आप कोई नॉर्मल पंखे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,

इससे बिजली की भी बचत होगी।  गर्मियों के मौसम में एसी भी एक बड़ा कारण है।  एसी का इस्तेमाल करते समय कई बातों का ध्यान रखने की जरुरत है। घर में इनवर्टर एसी  का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इनवर्टर एसी में पीसीबी फिट होता है और ये बिजली बचाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है। यही वजह है कि अब ज्यादा इनवर्टर एसी ही आ रहे हैं । लोग बिजली बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

कुछ लोग दिन में भी लाइट जला कर रखते है। जबकि दिन में पर्याप्त रोशनी होती है। साथ ही साथ ही घर के हर कमरे में एलईडी बल्ब लगा कर रखे। इससे भी बिजली काफी कम खर्च होती है।

अक्सर हम सारे बिजली के उपकरण को एक साथ चला देते हैं। जैसे किचन में फ्रिज, मिक्सर और चिमनी चल रहा है तो दूसरी तरफ रुम में एसी टीवी पंखा भी चालू है। कोशिश करें बिजली के सारे उपकरण एक साथ न चलाए। जितनी जरुरत है उतनी ही बिजली खर्च करें। बेवजह टीवी और एसी चालू करके इधर उधर न भटके। कमरे से बाहर आने से पहले इसे बंद करके बाहर निकलें। कम बिजली की खपत वाले उपकरणों का प्रयोग करें।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...