WhatsApp other Uses: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर के लगभग सभी देशों में किया जाता है। आमतौर पर यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चैट और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं। हालांकि, वर्तमान में इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पेमेंट, ईकॉमर्स जैसी कई अन्य सर्विस भी उपलब्ध है। जिनके बारे बहुत से लोगों को नहीं पाता है। ऐसे में आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) कई बेहतरीन सर्विस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WhatsApp other Uses: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर के लगभग सभी देशों में किया जाता है। आमतौर पर यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चैट और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं। हालांकि, वर्तमान में इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पेमेंट, ईकॉमर्स जैसी कई अन्य सर्विस भी उपलब्ध है। जिनके बारे बहुत से लोगों को नहीं पाता है। ऐसे में आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) कई बेहतरीन सर्विस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चैट के अलावा WhatsApp की अन्य सर्विस
ऑनलाइन पेमेंट: वॉट्सऐप (WhatsApp) पेमेंट फीचर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किए गए UPI पर आधारित है। यह फोन नंबरों पर या किसी UPI क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट की अनुमति देता है और इस पर पैसे के लेन-देन के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता।
कैब बुकिंग: उबर की साझेदारी की बदौलत वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए आसानी से कैब बुक कर सकते हैं। आप एड्रेस टाइप या पिन किए बिना, उबर को अपना रियल टाइम लोकेशन भेजकर अपना सटीक पिकअप लोकेशन सेट कर सकते हैं।
मेट्रो टिकट बुकिंग: आप वॉट्सऐप (WhatsApp) के माध्यम से अपने घर या ऑफिस से बाहर निकलने से पहले अपना मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। यह वॉट्सऐप टिकटिंग सर्विस दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की सभी लाइनों को कवर करती है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है।
शॉपिंग: अगर आपको ग्रोसरी का सामान आर्डर करना है तो वॉट्सऐप (WhatsApp) की मदद से JioMart के साथ खरीदारी कर सकते हैं। JioMart पर आप समानों की लिस्ट बनाकर प्रोडक्ट को जोड़ सकते हैं। आप वर्चुअल कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं। साथ ही वॉट्सऐप पे के साथ चेकआउट कर सकते हैं।
डिजिलॉकर एक्सेस: भारत में यूजर अब वॉट्सऐप (WhatsApp) से ही अपने पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल्स तक पहुंच सकते हैं। भारत सरकार की डिजिलॉकर सर्विस के साथ ऐप पर MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट नागरिकों को इसकी अनुमति देता है।
हेल्थ सर्विस: वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक सीएससी हेल्थ सेवा हेल्पडेस्क लॉन्च किया गया है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों यूजर को टेलीहेल्थ परामर्श, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी, कोविड-19 संसाधनों और बहुत कुछ, अंग्रेजी और हिंदी में पूरी तरह से फ्री प्रदान करता है।