HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Heart Attack : दुनिया के टॉप बॉडी बिल्डर को आया हार्ट अटैक, महज 36 साल की उम्र में निधन

Heart Attack : दुनिया के टॉप बॉडी बिल्डर को आया हार्ट अटैक, महज 36 साल की उम्र में निधन

दुनिया के सबसे मशहूर बॉडी बिल्डर इलिया येफिमचिक (Ilya Yefimchik) का हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 36 साल थी। वह बेहद फिट शरीर दिखता था। इसके बाद भी उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack)  होना चौंकाता है। दुनिया भर में लोग उनकी मौत पर हैरानी जता रहे हैं और जिम, प्रोटीन आदि पर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे मशहूर बॉडी बिल्डर इलिया येफिमचिक (Ilya Yefimchik) का हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 36 साल थी। वह बेहद फिट शरीर दिखता था। इसके बाद भी उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack)  होना चौंकाता है। दुनिया भर में लोग उनकी मौत पर हैरानी जता रहे हैं और जिम, प्रोटीन आदि पर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं।

पढ़ें :- BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

सेहत बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। इन दिनों जिम, प्रोटीन जैसी चीजों का भी खूब प्रचलन है। फिट बॉडी को लेकर क्रेज बढ़ रहा है, लेकिन इसके लिए अप्राकृतिक चीजों का सेवन खतरनाक भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो किसी को भी चौंकाने वाला है। दुनिया के सबसे मशहूर बॉडी बिल्डर लिया येफिमचिक (Ilya Yefimchik)  का हार्ट अटैक (Heart Attack)  से निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 36 साल थी और बेहद फिट शरीर दिखता था। इसके बाद भी उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) होना चौंकाता है।

दुनिया भर में लोग उनकी मौत पर हैरानी जता रहे हैं और जिम, प्रोटीन आदि पर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। खासतौर पर फिटनेस को लेकर एक सनक पर चर्चा हो रही है कि आखिर फिट दिखना और अंदरुनी तौर पर फिट होने में कितना अंतर है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इलिया येफिमचिक (Ilya Yefimchik)  को 6 तारीख को हार्ट अटैक (Heart Attack)  आया था और वह कोमा में चले गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन सघन उपचार के बाद भी 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इलिया येफिमचिक (Ilya Yefimchik) को हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद पत्नी ने एंबुलेंस को कॉल किया और गाड़ी आने तक वह उन्हें सीपीआर देने की कोशिश करती रहीं।

इसके बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। अंत में उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अन्ना ने बेलारूस के स्थानीय मीडिया से कहा कि मैं उनके लिए प्रार्थना करती रही, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अन्ना ने कहा कि मैं उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रही थी। बीते दो दिनों से उनका हार्ट फिर से धड़कने लगा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसकी वजह थी कि वह ब्रेन डेड हो चुके थे।’ अन्ना ने कहा कि हम दुनिया भर में अपने शुभचिंतकों को दुआओं और संवेदनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं।

पढ़ें :- Viral Video : रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, एसीपी ने सीपीआर देकर बचाई जान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...