मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव की बहुत ही अच्छी खबर देखने को मिल रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। कोई भी इनका दूध दूसरे को नहीं बेच सकता है। इसकी वजह भी बेहद खास है। यह परंपरा सदियों से इस गांव के लोग निभाते चले आ रहे हैं। जो भी दूध लेने आता है, उसे फ्री में ही दे दिया जाता है।
भोपाल। भारत का दिल कहे जाने वाले एमपी को टूरिज्म के लिये महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है। यहां की संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, खान-पान इसे बाकी सभी राज्यों से अलग बनाता है। यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है। यहां एक से बढ़कर एक स्कूल, कॉलेज, इंडस्ट्री, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल स्थित हैं। यहां का इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सिंगरौली आदि शहर काफी मशहूर हैं। इसके अलावा मां शारदा देवी का मंदिर भी पूरे देश में फेमस है, जहां नवरात्रि के समय भक्तों की भीड़ काफी अधिक बढ़ती है। वहीं बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।वहीं मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव की बहुत ही अच्छी खबर देखने को मिल रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। कोई भी इनका दूध दूसरे को नहीं बेच सकता है। इसकी वजह भी बेहद खास है। यह परंपरा सदियों से इस गांव के लोग निभाते चले आ रहे हैं। जो भी दूध लेने आता है, उसे फ्री में ही दे दिया जाता है। जी हां यह गांव है बिशनखेड़ा।

बिशनखेड़ा
दरअसल, इस गांव का नाम बिशनखेड़ा है, जो कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। इस गांव की आबादी लगभग 800 लोगों की है, जहां हर घर में गाय और भैंस है। लेकिन यहां का दूध किसी भी कीमत पर बेचा नहीं जाता। ग्रामीणों का मानना है कि यदि कोई दूध के पैसे लेता है तो उसका पशु बीमार हो जाता है या फिर गांव से भाग जाता है। यही कारण है कि गांव वाले भूल कर भी दूध के पैसे नहीं लेते। जिन्हें जरूरत होती है, उन्हें मुफ्त में ही दूध दे दिया जाता है। इस परंपरा को सदियों से निभाया जा रहा है। सतपुड़ा की पहाड़ियों पर बसा है 800 साल पुराना नागतीर्थ शिखरधाम, यहां देखें प्रकृति और अध्यात्म का अनूठा संगम शुद्ध शाकाहारी ग्रामीणों का कहना है कि देवनारायण बाबा, जो कि एक सिद्ध संत हैं, वह इस गांव की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे में इस गांव का एक भी व्यक्ति शराब नहीं पीता, न ही इस गांव के लोग कोई मांस खाते हैं। यहां सब शुद्ध शाकाहारी हैं। इस गांव के अंदर कोई नहीं आ सकता। वहीं दूध का उपयोग भी लोग केवल घरेलू काम और स्वास्थ्य के लिए करते हैं, उसका व्यापार नहीं किया जाता है।