HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के प्रयागराज में प्लाज्मा के नाम पर लगा दिया मरीज को मौसमी

यूपी के प्रयागराज में प्लाज्मा के नाम पर लगा दिया मरीज को मौसमी

उत्तर प्रदेश से एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक अस्पताल द्वारा प्लाज्मा के नाम पर मरीज को मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Dengue in UP: उत्तर प्रदेश से एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक अस्पताल द्वारा प्लाज्मा के नाम पर मरीज को मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया।

पढ़ें :- शंकराचार्य ने महाकुंभ पर चंद्रशेखर के 'पापी' वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी; बोले- वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्‍यात्‍मा होंगे

बताया जा रहा है कि यह मामला यूपी के प्रयागराज का हैं। जहां प्लाज्मा के नाम पर मरीज को मौसमी का जूस देने की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार वालों ने इसकी शिकायत की है। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

फर्जी ब्लड बैंक मामले में कई हिरासत में लिए

कहा जा रहा है कि  आईजी प्रयागराज, राकेश सिंह ने कहा कि डेंगू के मरीजों को नकली प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की रिपोर्ट की जांच के लिए जांच टीम गठित की गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ हुआ था। मरीजों के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उन्हें प्लाज्मा की जगह मौसमी का जूस दिया था। इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...