HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संविदा कर्मी के नियमितीकरण और सम्मान की इस लड़ाई में मैं अंत तक उनके साथ खड़ा रहूंगा : वरुण गांधी

संविदा कर्मी के नियमितीकरण और सम्मान की इस लड़ाई में मैं अंत तक उनके साथ खड़ा रहूंगा : वरुण गांधी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत (Pilibhit) से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बीते कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। आए दिन किसी ने किसी मुद्दे को लेकर अपनी पार्टी को घेरने में जुटे हुए हैं। किसान आंदोलन के समय भी उन्होंने अपनी ही सरकार पर कई सवाल उठाए थे। साथ ही किसान आंदोलन को सही बताया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत (Pilibhit) से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बीते कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। आए दिन किसी ने किसी मुद्दे को लेकर अपनी पार्टी को घेरने में जुटे हुए हैं। किसान आंदोलन के समय भी उन्होंने अपनी ही सरकार पर कई सवाल उठाए थे। साथ ही किसान आंदोलन को सही बताया था।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

इस बीच उन्होंने संविदाकर्मियों के दर्द को साझा किया है। साथ ही प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों के संग बैठे रहे और उनकी बातों को सुना। साथ ही उन्होंने संविदाकर्मियों को नियमित करने पर जोर दिया। यह प्रदर्शन मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आशा बहुएं, शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए चल रहा है।

इस बीच वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने उनके समर्थन में एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘आज पीलीभीत में संविदा कर्मियों जिनमें मनरेगा, स्वास्थ्य,आंगनबाड़ी,आशा बहुएं,शिक्षामित्रों व अन्य की वेदना को जाना। संविदा कर्मी भी दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तरह समान मानदेय के साथ समान सम्मान के भी हकदार हैं।नियमितीकरण और सम्मान की इस लड़ाई में मैं इनके साथ अंत तक खड़ा रहूंगा’।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...