Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Inauguration of the New Parliament House: PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, ‘सेंगोल’ को किया स्थापित

Inauguration of the New Parliament House: PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, ‘सेंगोल’ को किया स्थापित

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन  का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament House)  का उद्घाटन (Inauguration) किया। साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास ‘सेंगोल’ को भी स्थापित किया गया।

पढ़ें :- PM मोदी आज करेंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या में मेगा रोड शो; ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत की तैयारी

पीएम ने यहां ‘सेंगोल’ को किया स्थापित…

पढ़ें :- 'मेरे भाई 4000 KM पैदल चले... शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं,' शहजादा बोलने पर प्रियंका गांधी का पलटवार

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा बढा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन (Inauguration) वैदिक विधि विधान और सर्व धर्म प्रार्थना के साथ किया गया। पीएम ने यहां ‘सेंगोल’ को भी स्थापित किया।

कई विपक्षी दलों ने किया उद्घाटन समारोह का बहिष्कार …

इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। हालांकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन (Inauguration) समारोह का बहिष्कार किया है।

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री  ने अपने ट्वीटर पर नए संसद भवन की उद्घाटन की कुछ तस्वीरें शेयर की…

वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेंगोल सौंपी गई, जिसे पीएम मोदी ने संसद की नई बिल्डिंग में स्थापित किया। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन (New Parliament House) का एक वीडियो भी शेयर किया था।

साथ ही रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने अपने ट्वीटर पर नए संसद भवन (New Parliament House) की उद्घाटन की कुछ तस्वीरें शेयर की है साथ ही लिखा है कि-

पढ़ें :- मुझे जाति नहीं, बल्कि 'न्याय' में है दिलचस्पी, आज हिंदुस्तान में 90 फीसदी लोगों के साथ हो रहा है अन्याय : राहुल गांधी

आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।

 

Advertisement