HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. INC: जानें क्या हैं भविष्य के लिए कांग्रेस के 9 बड़े प्लान, अजय माकन ने बताया

INC: जानें क्या हैं भविष्य के लिए कांग्रेस के 9 बड़े प्लान, अजय माकन ने बताया

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नवसंकल्प चिंतन शिविर का आगाज हो चुका है। पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी का भाषण भी लगभग खत्म होने की ओर है। इस दौरान सोनिया ने भारतीय जनता पार्टी की कमियों को गिनाते हुए जोरदार हमला बोला है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नवसंकल्प चिंतन शिविर का आगाज हो चुका है। पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी का भाषण भी लगभग खत्म होने की ओर है। इस दौरान सोनिया ने भारतीय जनता पार्टी की कमियों को गिनाते हुए जोरदार हमला बोला है। लेकिन जनता के मन में एक सवाल जोरशोर से हिलारें मार रहा है आखिर कांग्रेस किस प्रकार के बदलाव कर के जनता के बीच अपना भरोसा फिर से कायम कर पायेगी। इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है कांग्रेस के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने। माकन ने बताया है कि कांग्रेस वो कौन से प्लान है जिस पर इस चिंतन शिविर के दौरान मंथन करेगी। अजय माकन ने कांग्रेस के उन 9 बड़े प्लान्स के बारे में बताया, जिनके भरोसे पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों के साथ 2024 की सत्ता का सपना देख रही है।

पढ़ें :- Lucknow School Closed : अब ठंड ने 11 जनवरी तक स्कूलों में लगाया ताला, डीएम ने आदेश किया जारी

संगठन में होंगे बड़े बदलाव
होटल अरावली ताज में कांग्रेस नेता माकन ने बताया कि संगठन को लेकर बने कांग्रेस के पैनल ने पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन के लिए सुझाव दिए हैं। अब उसमें बूथ लेवल से लेकर ऊपर तक बदलाव किया जा रहा है। कुछ चीजें हमारे संविधान में पहले से थी, लेकिन उनको अमल में नहीं लाया जा सका।

पैराशूट नेताओं की नो एंट्री
माकन ने कहा कि पार्टी एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले पर काम करेगी। किसी भी नेता का रिश्तेदार, बेटा या बेटी को टिकट तभी मिल सकेगा, जब तक कि वे पांच साल पार्टी में काम नहीं करेंगे। यानी पैराशूट से कोई नेता नहीं उतारा जाएगा।

अब बूथ और ब्लॉक के बीच होंगे मंडल
भाजपा की तरह ही अब कांग्रेस में भी मंडलों का गठन किया जाएगा। हर पंद्रह बीस बूथों पर एक मंडल होगा। तीन से चार मंडलों पर एक ब्लॉक का गठन किया जाएगा। इसके गठन के लिए भी एक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

परमानेंट सर्वे डिपार्टमेंट बनाएंगे
माकन ने बताया कि अक्सर चुनाव के समय ही हम कुछ प्राइवेट एजेंसी से सर्वे करवाते रहे हैं। लेकिन अब तय किया गया है कि कांग्रेस का इंटरनल पब्लिक इनसाइड डिपार्टमेंट होगा। इस डिपार्टमेंट में शामिल लोग लगातार जनता के बीच फीडबैक लेंगे।

पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी

रिवार्ड और सजा का प्लान
माकन ने कहा कि जो कार्यकर्ता अच्छा काम कर रहे हैं, उनको रिवार्ड नहीं दिया जाता है और जो काम नहीं कर रहे हैं या खराब काम कर रहे हैं, उन्हें सजा नहीं मिलती है। इसको लेकर कांग्रेस में असेस्टमेंट विंग बनाने का सुझाव है। यह विंग तय करेगी कि कौन कार्यकर्ता बेहतर काम कर रहा है और उसका क्या रिवॉर्ड देना चाहिए? जो लोग खराब काम या पार्टी के विरोध में काम करेंगे, उन्हें सजा का प्रावधान किया जाएगा।

अनुशासन को मजबूत करेंगे
कांग्रेस के नेता माकन ने कहा कि हम पार्टी में अनुशासन को और मजबूत करेंगे। इसके लिए हर स्तर पर अनुशासन कमेटी बनेगी। शिविर में इस पर चर्चा की जाएगी।

युवाओं का मौका
माकन ने बताया कि चिंतन शिविर में जो कमेटियां गठित की गई है, उनमें पचास प्रतिशत लोग 50 साल से कम उम्र के हैं। आगे भी इसको लागू रखा जाएगा।

पदों पर नियुक्ति
कोई भी व्यक्ति पांच साल से अिधक किसी एक पद पर नहीं रह सकेगा। इन पदाधिकारियों को अपनी परफार्मेंस देनी होगी। अच्छा काम नहीं करने पर उन्हें तीन साल तक पद से मुक्त रखा जाएगा। पार्टी में काम करने पर आगे मौका दिया जाएगा।

महिलाओं पर फोकस
कांग्रेस युवाओं के साथ महिला वोटर्स पर भी फोकस करने की तैयारी में है। यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इसी रणनीति पर काम किया था। अब इसे आगे भी लागू रखा जाएगा।

पढ़ें :- अब योगी के मंत्री संजय निषाद ने तरेरी आंख, बोले-बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी,आशीष पटेल का किया समर्थन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...