Income Tax Raid: आयकर विभाग ने गुरुवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कर चोरी की आशंका में ये छापेमारी की गयी है। पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज व पेट्रोल पंप पर छापे पड़े हैं। आयकर ने एक साथ कानपुर, कन्नौज, गुजरात और मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है।
Income Tax Raid: आयकर विभाग ने गुरुवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कर चोरी की आशंका में ये छापेमारी की गयी है। पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज व पेट्रोल पंप पर छापे पड़े हैं। आयकर ने एक साथ कानपुर, कन्नौज, गुजरात और मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है।
एक महीने पहले पीयूष जैन ने समाजवादी नाम से भी इत्र लांच किया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीयूष जैन के यहां पर 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सबूत आयकर विभाग को मिले हैं। गौरतलब है कि, एक महीने पहले ही पीयूष जैन ने समाजवादी इत्र की लांचिंग की थी।
यह लांचिंग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों की गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है। इसकी खुशबू देश ही नहीं विदेश तक फैलेगी।