HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND VS ENG: क्रिकेटर से कमंटेटर बने इस खिलाड़ी ने तेज गेंदबाज सिराज के इस हरकत को बताया अनावश्यक

IND VS ENG: क्रिकेटर से कमंटेटर बने इस खिलाड़ी ने तेज गेंदबाज सिराज के इस हरकत को बताया अनावश्यक

दिनेश कार्तिक को लगता है कि मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो को पहले टेस्ट में आउट करने के बाद चुप होने का इशारा करना अनावश्यक था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND VS ENG: दिनेश कार्तिक को लगता है कि मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो(Jhony Beyresto) को पहले टेस्ट में आउट करने के बाद चुप होने का इशारा करना अनावश्यक था। उनका मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर(International carier) में आगे बढ़ते हुए इन चीजों को समझ जाएगा। सिराज विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए काफी आक्रामक हो गए थे और ड्रा रहे इस टेस्ट में कई बार दोनों को उलझते हुए देखा गया।

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे द टेलीग्राफ(the Teligraph) में कार्तिक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि सिराज का बल्लेबाज को आउट करके चुप रहने का इशारा कराना अनावश्यक था। आप पहले ही उसे आउट कर चुके हैं, तो इसकी जरूरत क्यों? अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में सिराज(Siraj) के लिए यही पहली सीख है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...