भारतीय क्रिकेट टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छाए हुए हैं।
IND Vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jaspret Bumrah) छाए हुए हैं। बुमराह गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं। बुमराह ने 34 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और पहली पारी में भारत को 278 रनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। बुमराह ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का भी लगाया।
Formidable lead for #TeamIndia after some important runs added by the tail.
It’ll be interesting to see how England respond after being behind.
By the way, @Jaspritbumrah93 just played the shot of his life today. 😀#ENGvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 6, 2021
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
Sam Curran gets the taste of his own medicine 😋
Bumrah smashes 3 consecutive boundaries 🔥Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #JaspritBumrah pic.twitter.com/XgaSYxOf21
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 6, 2021
उन्होंने यह छक्का सैम कुरैन(Sam Curran) की गेंद पर पुल करके लगाया। बुमराह के इस जोरदार सिक्स को देखकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर9Sachin Tendulkar) काफी हैरान रह गए। मास्टर ब्लास्टर बुमराह के इस शॉट के इतने मुरीद हुए कि वे खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक सके। तेंदुलकर ने कठिन हालात में खेले गए बुमराह की इस पारी की जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ पुछल्ले बल्लेबाजों(Batsman) की ओर से बनाए गए अहम रनों की वजह से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड पीछे रहकर कैसे जवाब देता है। वैसे जसप्रीत बुमराह ने आज अपनी जिंदगी(Life) का सबसे अच्छा शॉट खेला।’