केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में उन्हें दो साल बाद उन्हें खेलने को मिला। इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और पिछली तीन पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
IND Vs ENG: केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) में शानदार वापसी की है। इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में उन्हें दो साल बाद उन्हें खेलने को मिला। इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और पिछली तीन पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। नाटिंघम में पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में उन्होंने 26 रन बनाए। इसके बाद लार्ड्स(Lords) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक जमाया। उन्होंने इस पारी में 129 रन बनाए। केएल राहुल के इस प्रदर्शन ने तीन खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ा दी। ये खिलाड़ी हैं शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शा।