हार की स्थिति में पहुंचने के बाद भी लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। इंग्लिश टीम से अब भारत का सामना 25 अगस्त को लीड्स में होगा।
IND Vs ENG: हार की स्थिति में पहुंचने के बाद भी लॉर्ड्स टेस्ट(LORDS TEST) जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। इंग्लिश टीम से अब भारत का सामना 25 अगस्त को लीड्स में होगा। सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती है और यह स्पिन डिपार्टमेंट(DEPARTMENT) में संभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच में रविंद्र जडेजा की जगह ऑफ स्पिनर(SPINER) आर अश्विन को मौका दे सकती है। अश्विन को अब तक नॉटिंघम और लॉर्ड्स में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसकी एक वजह यह भी है कि भारत अक्सर तीन पेसर(PESAR) और दो स्पिनरों के साथ ही उतरता है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर टीम ने 4 पेसर और एक स्पिनर के संयोजन(SANYOJAN) के साथ ही खेलना का फैसला किया है।