1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Test Squad: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित; जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs ENG Test Squad: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित; जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs ENG Test Squad: भारत के खिलाफ 20 जून से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ रोथसे के पहले टेस्ट मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है, जो शुक्रवार 20 जून 2025 से शुरू होगा। जिसमें जेमी ओवरटन की इंग्लैंड में वापसी हुई है, जबकि सरे टीम के उनके साथी गस एटकिंसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Test Squad: भारत के खिलाफ 20 जून से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ रोथसे के पहले टेस्ट मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है, जो शुक्रवार 20 जून 2025 से शुरू होगा। जिसमें जेमी ओवरटन की इंग्लैंड में वापसी हुई है, जबकि सरे टीम के उनके साथी गस एटकिंसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी

दरअसल, गस एटकिंसन के हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण जेमी ओवरटन की टीम में वापसी मानी जा रही है। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि एटकिंसन पहले टेस्ट के लिए समय पर चोट से उबर जाएंगे, लेकिन वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब वे ​भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं मार्क वुड और ओली स्टोन पहले ही घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर अंगूठे की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट तक मैच के लिए फिट नहीं होंगे। जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से को भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (डरहम) – कप्तान

शोएब बशीर (समरसेट)

पढ़ें :- CM नीतीश के बेटे निशांत संभालेंगे JDU की कमान! पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

जैकब बेथेल (वार्विकशायर)

हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर)

ब्राइडन कार्स (डरहम)

सैम ​​कुक (एसेक्स)

जैक क्रॉली (केंट)

पढ़ें :- मोदी जी ने कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव

बेन डकेट (नॉटिंघमशायर)

जेमी ओवरटन (सरे)

ओली पोप (सरे)

जो रूट (यॉर्कशायर)

जेमी स्मिथ (सरे)

जोश टंग (नॉटिंघमशायर)

पढ़ें :- SC ने IndiGO संकट पर दायर याचिका की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- सरकार ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की

क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...