भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद वन डे सीरीज भी गवां चुकी है। लगातार दो सीरीजों में मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को कड़ी फटकार लगाई है और कहा कि उसे तीसरे और अंतिम वनडे में बड़े बदलाव करना चाहिए।
नई दिल्ली। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद वन डे सीरीज भी गवां चुकी है। लगातार दो सीरीजों में मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को कड़ी फटकार लगाई है और कहा कि उसे तीसरे और अंतिम वनडे में बड़े बदलाव करना चाहिए।
गंभीर ने आखिरी वनडे में प्लेइंग XI(Playing 11) में तीन बदलाव करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन को अगले मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए। बल्लेबाजी में बदलाव की जरूरत नहीं है।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जायंत यादव को भी टीम लाना चाहिए। भारत को ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो 140 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी (Bowling) कर सके।’