भारत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम पहले ही दोनों मैच हार कर के सीरीज गवां चुकि है। इस मैच को जीत कर भारत की टीम सम्मान पूर्वक दौरे का अंत करना चाहेगी। केएल राहुल ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली। भारत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका(IND Vs SA) के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम पहले ही दोनों मैच हार कर के सीरीज गवां चुकि है। इस मैच को जीत कर भारत की टीम सम्मान पूर्वक दौरे का अंत करना चाहेगी। केएल राहुल ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टीम इंडिया में चार बदलाव किये गये है। इस दौरे पर तीसरे वनडे मैच में दीपक चाहर,प्रसिद्ध कृष्णा,सूर्य कुमार यादव और जयंत यादव को मौका दिया गया है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा का सीमित ओवरों के मैचों की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गये। उनकी जगह टीम की कमान केएल राहुल (Lokesh Rahul) ने संभाली। लेकिन वो अपने कप्तानी का कौशल दिखाने में फेल रहे। तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है।
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ़्रीका: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगाला।