HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IND Vs SA: अफ्रीकी खिलाड़ियों से बर्दाश नहीं हो रही भारत की गर्मी, क्रिकेटर ने ट्वीट करके पूछा- लोग कैसे रहते हैं जिंदा

IND Vs SA: अफ्रीकी खिलाड़ियों से बर्दाश नहीं हो रही भारत की गर्मी, क्रिकेटर ने ट्वीट करके पूछा- लोग कैसे रहते हैं जिंदा

भारत में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले मैच के लिए तैयारी कर रही हैं और जमकर पसीन बहा रही हैं। ऐसे में भारत में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से अफ्रीकी खिलाड़ी परेशान हो गये हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले मैच के लिए तैयारी कर रही हैं और जमकर पसीन बहा रही हैं। ऐसे में भारत में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से अफ्रीकी खिलाड़ी परेशान हो गये हैं। अफ्रीकी टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने ट्वीट कर दिल्ली के मौसम का हाल बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि बाहर का तापमान सिर्फ 42 डिग्री है, बिल्कुल भी गर्म नहीं है।

पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी

शम्सी के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने बताया कि लाहौर में 43 डिग्री टेंपरेचर है। जिस पर शम्सी ने कमेंट करके पूछा कि इतनी गर्मी में लोग जिंदा कैसे रहते हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया और घंटों तक अभ्यास किया और इसके बाद अफ्रीका के खिलाड़ी बस से होटल लौट रहे थे, तब शम्सी ने यहां की गर्मी को लेकर ट्वीट किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...