HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL: शेन वॉर्न की याद में भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने पहना ब्लैक आर्मबैंड, रखा गया मौन

IND vs SL: शेन वॉर्न की याद में भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने पहना ब्लैक आर्मबैंड, रखा गया मौन

कल आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वार्न की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गयी। दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को याद करते हुए भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कल आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वार्न की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गयी। दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को याद करते हुए भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा।

पढ़ें :- IND vs BAN Test Day 3 Stumps: भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत; बांग्लादेश लक्ष्य से अभी भी 357 रन दूर

हार्ट अटैक से वॉर्न का निधन शुक्रवार को हुआ और 52 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वॉर्न की याद में आज दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड पहनकर भी मैदान पर उतरे।

मैच शुरू होने से पहले भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न को याद किया। गावस्कर ने कहा “शेन वार्न एक जादूगर थे। वॉर्न की वजह से लेग स्पिन सभी जानते हैं।”

वॉर्न ने भारत के खिलाफ ही 1992 में सिडनी में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट और 194 वनडे मैचों में 293 विकेट लिए थे। इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1319 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न एशेज सीरीज में सबसे अधिक 195 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पढ़ें :- Kalikesh Singh Deo चुने गए NRAI के नए अध्यक्ष; चुनाव में वीके धाल को 36-21 से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...