HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI: टीम इंडिया को लगा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल और अक्षर पटेल, जानिए कारण

IND vs WI: टीम इंडिया को लगा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल और अक्षर पटेल, जानिए कारण

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के के बीच आगामी टी-20 सीरीज होनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए हैं। इसकी जगह ऋतुराज गायकवाड और दीपक हूडा को मौका दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के के बीच आगामी टी-20 सीरीज होनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए हैं। इसकी जगह ऋतुराज गायकवाड और दीपक हूडा को मौका दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

भारतीय बोर्ड की तरफ स बयान जारी कर बताया गया है कि, केएल राहुल और अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन दिवसीय टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ये सीरीज 16 फरवरी से शुरू होने वाली है।

बताया गया है कि, केएल राहुल बीते 9 फरवरी को दूसरे एकदिवसीय मैच में फील्डिंग के दौरान ऊपरी बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा। वहीं, अक्षर पटेल कोरोना से उबरने के बाद रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। वहीं, अब ये खिलाड़ी फिटनेस को लेकर बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

इस-इस दिन खेलेंगे जाएंगे मैच
बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन दिवसीय टी20 मैच की शुरूआत 16 फरवरी से होगी। दूसरा मैच 18 और तीसर मैच 20 फरवरी को होगा।

भारत की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...