वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ इसी महीने से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इसको लेकर भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ इसी महीने से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इसको लेकर भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
इस दौरे पर रोहित शर्मा टी20 सीरीज में टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके साथ ही केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके साथ ही कुलदीप यादव भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
फिटनेस टेस्ट के बाद ही दोनों को टीम में जगह मिलेगी। दौरे पर कुल 5 टी20 होने हैं। बता दें कि, विराट कोहली चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी नहीं खेल सके थे। इसके साथ ही दूसरे मैच में भी उनके कम खेलने की संभावना है।
इस प्रकार है टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।