HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND w Vs PAK w: भारत पाकिस्तान के महिला खिलाड़ियों की एक साथ खिंचाई फोटो और सचिन का कैप्शन जीत लेगा दिल

IND w Vs PAK w: भारत पाकिस्तान के महिला खिलाड़ियों की एक साथ खिंचाई फोटो और सचिन का कैप्शन जीत लेगा दिल

कल खेले गये महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने अपने सफर की शानदार शुरुआत की। पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच में भारत की टीम ने चीर प्रतिद्वंदी टीम को 107 रनों से हरा दिया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कल खेले गये महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने अपने सफर की शानदार शुरुआत की। पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच में भारत की टीम ने चीर प्रतिद्वंदी टीम को 107 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मरूफ की बेटी के साथ मैच के दौरान और मैच के बाद भारतीय टीम ने काफी समय बिताया।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

बिसमाह मरूफ ने अप्रैल 2021 में बेटी को जन्म दिया था और वह इस टूर्नामेंट में उसे लेकर भी आई हैं। बिसमाह की बेटी के साथ टीम इंडिया की वायरल फोटो जितनी खूबसूरत है, उतना ही प्यारा है इस फोटो को लेकर लिखा गया मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कैप्शन। सचिन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या शानदार पल है! क्रिकेट खेल में बाउंड्री सिर्फ मैदान पर होती है, लेकिन यह ऑफ द फील्ड हर बाउंड्री को तोड़ डालता है। खेल जोड़ता है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...