भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पांचवा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में 2—2 की बराबरी हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके कारण इंग्लैंड आसानी से मैच जीत गया।
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पांचवा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में 2—2 की बराबरी हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके कारण इंग्लैंड आसानी से मैच जीत गया।
रूट ने 142 और बेयरस्टो ने 114 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी रन चेज है। बता दें कि, पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा ने शतकीय पारी खेलकर 416 रन बनाए थे।
इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर ही सिमट गई थी। 132 रनों की लीड के साथ भारत ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं, स्कोर को इंग्लैंड ने आसानी से बना लिया और मैच जीत लिया।