भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोहित शर्मा का ये निर्णय सही साबित होता दिख रहा है। 29 ओवर तक इंग्लैंड की आधी टीम 148 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट चुकी थी।
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोहित शर्मा का ये निर्णय सही साबित होता दिख रहा है। 29 ओवर तक इंग्लैंड की आधी टीम 148 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट चुकी थी।
वहीं, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की इस मुकाबले में प्लेइंग XI में वापसी हुई है, जोकि ग्रोइन चोट के चलते पहला वनडे नहीं खेल पाए थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।
चहल ने की शानदार गेंदबाजी
बता दें कि, दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अभी तक तीन विकेट चटकाए हैं। जेसन रॉय (23), जॉनी बेयरस्टो (38), जो रूट (11), कप्तान जोस बटलर (4) और बेन स्टोक्स (21) पवेलियन लौट चुके हैं।