भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों टीमे 1—1 मैच जीतकर बराबर पर हैं। ऐसे में तीसरे मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। वहीं, भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों टीमे 1—1 मैच जीतकर बराबर पर हैं। ऐसे में तीसरे मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। वहीं, भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने हाल में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान अति आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिससे काफी हद तक सफलता भी मिली लेकिन जिस तरीके से दूसरे वनडे में टीम ने 247 रन के कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करते हुए ढेर हो गई। इसके बाद से कहा जाने लगा कि तीसरे मैच में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ उतर सकती है।
बताया जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया अपने बल्लेबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है। दरअसल, पिछले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किा था। ऐसे में अब देखना होगा कि तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसको—किसको मौका मिल सकता है।