भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 शुरू हो गई है। इस सीरीज का पहला मैच साउथैम्पनट में खेला गया, जिसमें भारत ने जीत लिया। लिहाजा, इस सीरीज में भारत 1—0 से आगे हो गई है। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 शुरू हो गई है। इस सीरीज का पहला मैच साउथैम्पनट में खेला गया, जिसमें भारत ने जीत लिया। लिहाजा, इस सीरीज में भारत 1—0 से आगे हो गई है। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके साथ ही गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट झटके थे। इसी के साथ वह टी20 के इतिहास में एक मैच में 4 विकेट हासिल और 50 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में अभी तक एक मैच में चार विकेट के साथ 50 रन कोई नहीं बनाया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ये इतिहास अपने नाम दर्ज किया है।
युवराज सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जोकि इस रिकॉर्ड के थोड़ा करीब है, उन्होंने एक मैच में तीन विकेट लिए और फिफ्टी भी लगाई थी। लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) ने अब उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, वर्ल्ड क्रिकेट में एक ही मैच में 4 विकेट लेने वाले और 50+ रन बनाने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ी थे।
ऐसा करने वाले ड्वेन ब्रावो पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 2009 में नाबाद 66 रन और 4 विकेट लिए थे। इसके साथ ही मोहम्मद हफीज ने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन बनाए थे और 4 विकेट लिए थे। शेन वॉटसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर 59 रन बनाए थे।