भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 का दूसरा मैच खेला जाएगा। दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। दूसरे मैच में विराट कोहली भी प्लेइंग इलेवन में दिखेंगे। ऐसे में टीम इंडिया चयनकर्ता के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं कि किस खिलाड़ी को बाहर बिठाकर कोहली को मौका दिया जाए।
India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 का दूसरा मैच खेला जाएगा। दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। दूसरे मैच में विराट कोहली भी प्लेइंग इलेवन में दिखेंगे। ऐसे में टीम इंडिया चयनकर्ता के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं कि किस खिलाड़ी को बाहर बिठाकर कोहली को मौका दिया जाए।
इसके साथ ही इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? अगर राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की तरफ देखा जाएगा तो फिर रोहित के साथ ईशान किशन या ऋषभ पंत (पहली बार) नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिल सकता है क्योंकि विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।
हालांकि, विराट कोहली अच्छी फॉर्म में नहीं, इसके बाद भी उनको टीम में शामिल किया जा रहा है। दरअसल, कोहली किसी भी स्थिति में रन बनाने की काबलियत रखते हैं। अगर विराट कोहली से ओपनिंग कराई जाती है तो फिर पंत या ईशान में से शायद कोई खिलाड़ी खेलता नजर न आए और इस स्थिति में दीपक हुड्डा नंबर तीन पर खेल सकते हैं। अगर विराट ही नंबर तीन पर खेलना चाहें तो फिर हुड्डा से ओपनिंग कराई जा सकती है। ऐसे में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की और श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना होगा, क्योंकि नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या होंगे।