न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे।
India and New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। वहीं, रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। हालांकि, जडेजा की फिटनेस को अभी देखा जाएगा। उसके बाद ही उनके खेलने पर मुहर लगेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दिनों है वनडे और टी20 मैच
बता दें कि, न्यूजीलेंड के खिलाफ 18, 21 और 24 जनवरी को तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद 27, 29 जनवरी और एक फरवरी को तीन टी20 मैच होंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होगी। पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी तक नागपुर और दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच एक मार्च और नौ मार्च से क्रमश: धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।