India Vs West Indies : वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है,जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं। इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद भारत को वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है, जहां पर तीन वनडे मैच खेले जाने हैं।
India Vs West Indies : वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है,जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उप-कप्तान बने हैं। इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद भारत को वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है, जहां पर तीन वनडे मैच खेले जाने हैं।
बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान किया है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
#TeamIndia ODI squad:
Shikhar Dhawan (C), Ravindra Jadeja (VC), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Deepak Hooda, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (WK), Sanju Samson (WK), Shardul Thakur, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Avesh Khan, Prasidh Krishna, Mohd Siraj, Arshdeep Singh— BCCI (@BCCI) July 6, 2022
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
वनडे टीम में कई नामों की वापसी हुई है। जिसमें संजू सैमसन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं। जबकि ईशान किशन, शुभमन गिल को भी इस सीरीज़ में मौका दिया गया है।
भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा
पहला वनडे- 22 जुलाई, 7 बजे
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, 7 बजे
तीसरा वनडे- 27 जुलाई,7 बजे
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त
अभी सिर्फ वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया गया है, जबकि टी-20 सीरीज़ के लिए ऐलान बाद में होगा। उम्मीद की जा रही है कि पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। क्योंकि यह टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी के लिए काफी अहम सीरीज़ है।