HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Indian Army करेगी Scorpio Classic की सवारी, 1850 यूनिट का Mahindra को मिला ऑर्डर, सामने आयी तस्वीरें

Indian Army करेगी Scorpio Classic की सवारी, 1850 यूनिट का Mahindra को मिला ऑर्डर, सामने आयी तस्वीरें

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी को इंडियन आर्मी की ओर से स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) के 1,850 यूनिट्स का ऑर्डर मिला है। यह जानकारी कंपनी ने एक ऑफिशियल ट्वीट (official tweet) करके दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Scorpio Classic : महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी को इंडियन आर्मी की ओर से स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) के 1,850 यूनिट्स का ऑर्डर मिला है। यह जानकारी कंपनी ने एक ऑफिशियल ट्वीट (official tweet) करके दी है। कंपनी ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल दिखाए गए हैं। इस साल जनवरी में, कार निर्माता को ऑर्मी की ओर से स्कॉर्पियो क्लासिक की 1,470 यूनिट के लिए समान ऑर्डर मिले थे।

पढ़ें :- महिंद्रा समूह ने विश्व की 11वीं सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बनकर दुनिया को चौंकाया : आनंद महिंद्रा

तस्वीर में दिखाई गई प्री-फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो में मैट कैमो ग्रीन पेंट स्कीम है। इसके अलावा, एसयूवी में पुराने महिंद्रा लोगो और पुरानी ग्रिल के साथ-साथ अलॉय का इस्तेमाल किया गया है, जो मीडियम साइज की एसयूवी के पिछले वेरिएंट में भी देखी गई थीं। सामान्य महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) को 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 132 पीएस की अधिकतम पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) के इंजन को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (6-speed manual transmission) के साथ जोड़ा गया है, जो केवल पिछले पहियों पर पावर प्रदान करता है। हालांकि, कंपनीकी ओर भारतीय आर्मी को आपूर्ति किए जाने वाले मॉडल की खासियत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...