HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार किया गया नियुक्त

भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार किया गया नियुक्त

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कैबिनेट के लिए भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्ति किया गया है। इससे पहले उन्हें प्रबंधन एवं बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कैबिनेट के लिए भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्ति किया गया है। इससे पहले उन्हें प्रबंधन एवं बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था।

पढ़ें :- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के आगे नतमस्तक हुए राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा, झोली फैलाकर लिया प्रसाद

हालांकि, इसको लेकर विरोध हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था। सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस (सीएपी) के संस्थापक जॉन पोडेस्टा ने एक बयान में कहा कि नीरा बुद्धिमत्ता, कड़ी मेहनत और राजनीतिक दृष्टि बाइडन प्रशासन के लिए अहम साबित होगी। हालांकि हमें सीएपी में उनकी विशेषज्ञता और लीडरशिप की कमी खलेगी जिसका 2003 में गठन किया गया था।

बता दें कि, बीते मार्च में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडन के बजट कार्यालय में नीरा टंडन को निदेशक बनाने का नामांकन प्रस्ताव वापस ले लिया था। दोनों पार्टियों में नीरा के नाम पर उठा विरोध खत्म नहीं किया जा सका था। नीरा ने भी नाम वापसी की घोषणा कर दी थी, क्योंकि वे डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकनों के बीच अपने नामांकन की पुष्टि के लिए पर्याप्त वोट जुटाने में नाकाम रहीं।

 

पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आत्मघाती हमला, आठ की मौत, पुलिस चौकी को बनाया निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...