HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Commonwealth Games 2022 : वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव सरगर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत का खुला खाता

Commonwealth Games 2022 : वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव सरगर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत का खुला खाता

Commonwealth Games 2022 : इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को दूसरे दिन भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुल गया है। आज भारत को पहला मेडल स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने दिलाया है। उन्होंने मेन्स के 55 किग्रा इवेंट के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Commonwealth Games 2022 : इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को दूसरे दिन भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुल गया है। आज भारत को पहला मेडल स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने दिलाया है। उन्होंने मेन्स के 55 किग्रा इवेंट के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कुल 228 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाले संकेत ने इस बार ना सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाई, बल्कि शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों को अपना मुरीद कर लिया है। उन्होंने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 किग्रा भार उठाया। इसके बाद दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाकर मेडल अपने नाम किया।

आखिरी दो अटेंप में चोटिल हुए संकेत, गोल्ड से चूके
दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में संकेत चोटिल भी हुए थे। दूसरे अटेंप में संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन उठा नहीं सके और चोटिल हो गए। मेडिकल टीम ने संकेत को देखा और तुरंत इलाज किया। यहां संकेत ने कहा कि वह ठीक हैं और तीसरे अटेंप के लिए तैयार हो गए।

तीसरी बार में भी संकेत ने एक बार फिर 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन फिर नाकाम हुए और इस बार भी चोटिल हो गए। इस तरह संकेत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनिक ने कुल 249 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
पिछले साल चौम्पियनशिप में जीता था गोल्ड

राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान जीतने वाले संकेत महादेव सरगर भारत के स्टार वेटलिफ्टर है। वह 55 किलोग्राम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पिछले साल ताशकंद में हुई चैम्पियनशिप 55 किग्रा स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने गोल्ड के लिए 113 किग्रा भार उठाया था। इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...