HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महंगाई: टमाटर के बाद खाने का स्वाद हुआ और खराब, मिर्च की फसल भी हुई खराब, बढ़ सकते हैं दाम

महंगाई: टमाटर के बाद खाने का स्वाद हुआ और खराब, मिर्च की फसल भी हुई खराब, बढ़ सकते हैं दाम

टमाटर और अरहर की दाल की कीमतें आसमान छू ही रही थीं। खाने के जायके से मिर्च ने भी स्वाद खराब कर दिया है। इसे कहते हैं गरीबी में आटा गिला। उत्तर प्रदेश में टमाटर के खुदरा भाव बढ़कर 160 रुपये किलोग्राम पहुंच गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

टमाटर (tomato prices) और अरहर की दाल की कीमतें आसमान छू ही रही थीं। खाने के जायके से मिर्च ने भी स्वाद खराब कर दिया है। इसे कहते हैं गरीबी में आटा गिला। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में टमाटर के खुदरा भाव (retail price of tomato) बढ़कर 160 रुपये किलोग्राम पहुंच गया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बारिश की वजह से मिर्च की फसल भी खराब

रही सही कसर बारिश ने मिर्च की फसल (chilli crop)  को भी खराब करके पूरी कर दी है। राज्य के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत (tomato prices) 80 रुपये से 160 रुपये किलो है। वहीं अब बारिश की वजह से मिर्च की फसल (chilli crop) भी खराब हो गई है।

महंगाई की दोगुनी मार आम आदमी को झेलनी पड़ सकती है

मतलब अब महंगाई (Inflation) की दोगुनी मार आम आदमी को झेलनी पड़ सकती है। मुरादाबाद में अधिक बारिश की वजह से मिर्च की फसल (chilli crop)  खराब हो गई है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

किसानों का हो रहा है हजारों का नुकसान

एक किसान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बारिश की वजह से मिर्च की सारी फसल (chilli crop)  खराब हो गई है। 4 बीघा में फसल थी।  फसल खराब होने से  किसान का 80 से 90 हजार रुपये का नुकसान झेलना (suffer loss) पड़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...