HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. International Yoga Day 2023 : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, बोले- मदरसों में शानदार तरीके से मनाएं योग दिवस

International Yoga Day 2023 : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, बोले- मदरसों में शानदार तरीके से मनाएं योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day )को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने अपील की है। उन्होंने कहा कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी को इसका फायदा उठना चाहिए। योग (Yoga) करने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day )को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने अपील की है। उन्होंने कहा कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी को इसका फायदा उठना चाहिए। योग (Yoga) करने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है।

पढ़ें :- UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

उन्होंने कहा कि योग (Yoga)  शरीर बीमारियों को दूर करने के साथ दिल व दिमाग को भी शांति और सुकून देता है। मौलाना ने सभी लोगों से शानदार तरीके से योग मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मदरसों में बच्चों से योग (Yoga) कराया जाए। इस्लामिक संस्थानों के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने कहा कि पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस (Yoga Day)मनाया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में तैयारियां जोर व शोर से चल रही हैं। खास तौर पर मदरसों, स्कूल और कॉलेजों में भी योगा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग जिस्म और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है।

हर किसी को करना चाहिए योग 

उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर व्यक्ति अपने जिस्म को बीमारियों से दूर रखने के लिए योग पर ध्यान दे रहा है। हर किसी को योग करना चाहिए। हमें अपने और अपने परिवार के सभी छोटे व बड़े सदस्यों के साथ प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे।

पढ़ें :- UPPSC Protest: छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस से नोकझोंक भी हुई

मौलाना ने कहा कि सूफियों की खानकाहों (दरगाह) में जो लोग मुरीद बनने के लिए जाते थे। उनको सबसे पहले कम से कम 40 दिन योग से गुजरना पड़ता था। मौलाना ने मदरसों से जुड़े हुए जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा कि योग को किसी भी धर्म से जोड़ कर न देखें, बल्कि इससे फायदा उठाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...