मिस्टर आईपीएल के नाम से जानें जाने वाले क्रिकेट सुरेश रैना पर आईपीएल के अगामी सत्र के लिए हुई खिलाड़ियों की निलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। कभी चेन्नई के लिए दर्जन भर सत्र में खेलने वाले रैना को उनकी भी टीम ने नहीं खरीदा।
नई दिल्ली। मिस्टर आईपीएल के नाम से जानें जाने वाले क्रिकेट सुरेश रैना पर आईपीएल के अगामी सत्र के लिए हुई खिलाड़ियों की निलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। कभी चेन्नई के लिए दर्जन भर सत्र में खेलने वाले रैना को उनकी भी टीम ने नहीं खरीदा। रैना को नहीं खरीदने पर फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि चेन्नई को एक बार फिर से फैंस से खूब सुनना पड़ रहा है।
लेकिन इस बार इसकी वजह चेन्नई सुपर किंग्स का वह वीडियो है, जिसे टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर रैना का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फ्रेंचाइजी ने मिस्टर आईपीएल के योगदान को सलाम किया है। दो मिनट के इस वीडियो में टीम ने रैना की उपलब्धियों को बयां किया है।
💛 Inside out since '08! Anbuden Nandri Chinna Thala @imraina! 🦁
Full 📹 : https://t.co/sVOelS9LYt#SuperkingForever #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/uU5vLEl02C— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) February 21, 2022
वीडियो में सुरेश रैना के 2008 से लेकर 2021 तक का सफर दर्शाया गया है और साथ ही रैना की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और खिलाड़ियों के साथ की दोस्ती भी दिखाई गई है। हालांकि फैंस को यह रास नहीं आ रहा है और उन्होंने एक बार फिर से टीम की वॉट लगानी शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार भला बुरा कह रहे हैं।