आईपीएल के अगले सत्र की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। सभी टीमें अभ्यास में जुट गई हैं। लेकिन गत विजेता चन्नेई सुपर किंग अपने स्टार खिलाड़ी की चोट से परेशान है। हालांकि सीएसके खेमे में एक खुशखबरी आई है।
नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सत्र की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। सभी टीमें अभ्यास में जुट गई हैं। लेकिन गत विजेता चन्नेई सुपर किंग अपने स्टार खिलाड़ी की चोट से परेशान है। हालांकि सीएसके खेमे में एक खुशखबरी आई है। टीम के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर चोट से उभर गये हैं। बता दें कि सीएसके ने दीपक चाहर को आईपीएल नीलामी में 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था, मगर लीग के शुरू होने से पहले यह खिलाड़ी चोटिल हो गया।
अब सीएसके के लिए अच्छी खबर यह आ रही है कि दीपक चाहर अप्रैल के मिड तक चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को खेलना है। टीम ने इसके लिए सूरत में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सीएसकी दीपक चाहर को अपने साथ लीग से पहले जोड़ना चाहती है ताकि वह तेज गेंदबाज की फिटनेस पर काम कर जल्द से जल्द उन्हें चयन के लिए उपलब्ध करा सके। दीपक भी अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। तेज गेंदबाज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘दिल ये जिद्दी है।’ दीपक चाहर का ये वीडियो एनसीए में जिम करने के दौरान का है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका