1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2024 Mini Auction: फ्रेंचाइजी टीमों की इन 7 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, मिनी ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात

IPL 2024 Mini Auction: फ्रेंचाइजी टीमों की इन 7 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, मिनी ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात

IPL 2024 Mini Auction: दुनिया सबसे लोकप्रिय लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL 2024) से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) पर क्रिकेट एक्स्पर्ट्स और फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। इस बार आईपीएल की नीलामी भारत से बाहर दुबई में 19 दिसंबर 2023 को होने वाली है। जिसमें 10 फ्रेंचाइजी टीमें 333 खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेने वाली हैं। हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन पर बड़ी बोली लगने की संभावना जतायी जा रही है। आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में...

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2024 Mini Auction: दुनिया सबसे लोकप्रिय लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL 2024) से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) पर क्रिकेट एक्स्पर्ट्स और फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। इस बार आईपीएल की नीलामी भारत से बाहर दुबई में 19 दिसंबर 2023 को होने वाली है। जिसमें 10 फ्रेंचाइजी टीमें 333 खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेने वाली हैं। हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन पर बड़ी बोली लगने की संभावना जतायी जा रही है। आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…

पढ़ें :- Nitish Reddy की परफॉर्मेंस से गदगद हुए SRH के कप्तान पैट कमिंस, बोले- 'वह शानदार और गज़ब था'

इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली 

पैट कमिंस (Pat Cummins): अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर सभी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर रहने वाली है। पैट कमिंस तेज गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम रहा है। मिनी ऑक्शन के लिए कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc): इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी हो रही है। मिनी ऑक्शन के लिए स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। उनके पास रफ्तार के साथ-साथ गेंद को स्विंग कराने का भी हुनर है। ऐसे में टीमों की नजर उन पर होगी।

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra): न्यूजीलैंड के इस युवा बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीमें इन्हें अपने दल में शामिल करना चाहेंगी। ऑक्शन के लिए रचिन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।

पढ़ें :- आईपीएल 2024 के सबसे महंगे कप्तान हैं पैट कमिन्स, जानें बाकी टीमों के कप्तानी की फीस

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur): केकेआर से रिलीज किए जाने के बाद इस भारतीय ऑल राउंडर पर सभी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर होगी। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने भी सक्षम हैं। आखिरी के ओवरों में वह अपनी टीम को विकेट दिलाते रहे हैं। ऑक्शन के लिए शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।

गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee): साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों की नजर कोएत्जी पर भी रहने वाली है। ऑक्शन के लिए कोएत्जी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।

हर्षल पटेल (Harshal Patel) : मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज खिलाड़ियों में इस भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल रहा, आईपीएल 2023 में भले ही हर्षल पटेल की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रहा थी। हालांकि, वह अंतिम ओवरों में कारगर साबित होते रहे हैं। ऑक्शन के लिए हर्षल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan): भारत के इस अनकैप्ड विस्फोटक बल्लेबाज को भी मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किया गया है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी टीमों में इनको अपने दल में शामिल करने की होड़ लगने वाली है। ऑक्शन के लिए शाहरुख खान का 40 लाख रुपये रखा है।

पढ़ें :- Ranji Trophy Final : मुंबई की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, फाइनल में शार्दुल ठाकुर चमके
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...