टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने राष्ट्रीय टीम टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल की उनकी टीम आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वो अगले सीजन से टीम के कप्तान नहीं होंगे। इस दौरान सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि आखिर कप्तानी छोड़ने के बाद विराट किस टीम से खेलते नजर आयेंगे।
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने राष्ट्रीय टीम टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल की उनकी टीम आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वो अगले सीजन से टीम के कप्तान नहीं होंगे। इस दौरान सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि आखिर कप्तानी छोड़ने के बाद विराट किस टीम से खेलते नजर आयेंगे। अगले साल आइपीएल का मेगा आक्शन भी होना है ऐसे में सबके दिमाग में सवाल ये है कि क्या विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते रहेंगे या नहीं।
विराट कोहली ने जारी वीडियो में कहा कि उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से बात करने के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने इससे पहले भारतीय टी20 टीम की भी कप्तानी छोड़ी और अब ये फैसला वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया है। विराट ने इस सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं अन्य किसी भी टीम के लिए नहीं खेलूंगा और मेरा ये कमीटमेंट आरसीबी के साथ पहले दिन से ही है। मैं जब तक आइपीएल का आखिरी मैच खेलूंगा इसी टीम के साथ जुड़ा रहूंगा।