नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम से सन्यास लेने के बाद एक बड़ी समस्या थी की उनकी जगह को भरेगा कौन? खासकर टेस्ट टीम में तीन नंबर के महत्वपूर्ण रिक्त स्थान को कौन भरेगा। ये एक बड़ा सवाल था। तब एक खिलाड़ी का नाम सामने आया वो चेतेश्वर पुजारा थे। जिन्हे राहुल के विकल्प के तौर पर टीम में जगह मिली। तब से आज तक पुजारा टीम के लिए इस भूमिका का निर्वहन कर रहे है।
पुजारा का नाम भारतीय टेस्ट टीम के खास प्लेयरों मे सम्मान के साथ लिया जाने लगा। बिल्कुल राहुल की तरह विकेट पर रुक के खेलने की कला ने उन्हें टेस्ट मैचों का विशेष खिलाड़ी बना दिया।
Cheteshwar Pujara : I am 33 years old.
* CSK Team#IPL2021 pic.twitter.com/9miFjIV5Qp
— Kunal (@being_moron) February 18, 2021
पढ़ें :- LSG vs PBKS Pitch Report: इकाना स्टेडियम में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
वो भारत के टेस्ट टीम में ही अक्सर देखें जा सकते है। कल आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की चेन्नई में बोली लग रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पुजारा को उनके बेस प्राइज 50 लाख रूपये में खरीद के सभी को चौकां दिया है।
Cheteshwar Pujara,Moeen ali and other CSK players during team meeting: pic.twitter.com/UwfeMXbgFe
— Av🏹🚜 (@av_nish55) February 18, 2021
पढ़ें :- किंग कोहली ने अपने अगले बड़े टारगेट का किया खुलासा, जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
पुजारा पूर्ण रूप से टेस्ट मैचों के प्लेयर है। इसलिए चेन्नई का फैसला थोड़ा चौकानें वाला है। इस को लेकर टीम के फैंस सोशल मीडिया पर जम के मीम्स शेयर कर रहे है।
#IPLAuction2021 @cheteshwar1 fans of teams who buy Maxwell for 14.5 crore, jhye Richardson for 14 crore, Morris for 16.5 crore who buy kedar jadhav, who buy arjun tendulkar, who pick harbhajan singh and who buy Smith have no rights to troll csk for buying cheteshwar pujara. pic.twitter.com/pgkiLj7VUQ
— Shivam (@shivam_85) February 18, 2021
पुजारा आपको महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले सत्र में खेलते नजर आयेंगे।